मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने किया साँई बंधुओ के गीत का विमोचन
प्रयागराज ११ जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
साँई बंधु 12 साल के आशित और 7 साल के आरव ने तैयार किया महाकुंभ -2025 थीम सॉन्ग
महाकुंभ -2025 को को समर्पित गीत ‘चलो प्रयागराज महाकुंभ चलें’
०९ जनवरी को मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज मण्डल कार्यालय में महाकुंभ -2025 के लिए थीम सॉन्ग का विमोचन किया गया । प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्म को समर्पित इस थीम सॉन्ग संगीतकार साईं ब्रदर्स आशित और आरव ने लिखा, रचा और गाया है । संगीतकार साईं ब्रदर्स आशित की उम्र 12 वर्ष और आरव की उम्र 7 वर्ष है । यह गीत प्रयागराज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्त्व को दर्शाने के लिए समर्पित है । गीत के विमोचन के अवसर पर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मण्डल रेल प्रबंधक ने संगीतकार साईं ब्रदर्स की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति देखकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं लेकिन यह थीम सॉन्ग प्रयागराज के गौरवशाली इतिहास और कुंभ मेले की महिमा को दर्शाने वाला एक अनमोल उपहार है। इसे सुनकर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित होंगे और यह गीत श्रद्धालुओं के दिल तक दस्तक देगा ।
महाकुंभ -2025 को समर्पित इस थीम सॉन्ग में प्रयागराज के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं को संगीतबद्ध किया गया है । यह गीत महाकुंभ मेले के विशाल आयोजन को उद्घोषित करता है और कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आध्यात्मिकता और आस्था के एक अनूठे अनुभव की अनुभूति भी कर रहा है ।
छोटी उम्र में बड़े हुनर रखने वाले अशित को कला संस्कृति सम्मान, प्रयागराज का बाल श्री सम्मान, हरिहर गंगा रत्न सम्मान सहित देश के अलग अलग जिलों मे विशेष सम्मान मिल चुके हैं । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में आयोजित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में अशित ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अशित को सम्मानित किया । अशित लोकगीत और भजन गायक तो है ही इसके साथ ही साथ गिटार मंडोलियन और सिंथसाइजर में महारथ हासिल है । अशित के इस हुनर की बानगी उसके 7 वर्षीय छोटे भाई आरव में भी दिखाई देती है ।