उत्तर प्रदेशगोण्डा

कलश यात्रा से पूर्णाहुति तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य संगम हिंदी

दैनिक बालजी न्यूज़

रिपोर्टर :- संवाददाता विजय बिहारी विश्वकर्मा

गोंडा तरबगंज क्षेत्र दुजेनपुर घाट के ग्रामसभा खालवा शीसव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ अयोध्या के सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्यरामजी महाराज की अगुवाई में कलश यात्रा से शुरू हुआ। कलश यात्रा में भारी संख्या में क्षेत्रीयश्रद्धालुओं महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। कलश यात्रा खलवा शीसव से शुरू होकर दुजंनपुर घाट स्थित हनुमानगढ़ी मॉदिरपर सम्पन्न हुई।आगामी आठ दिनों तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का मंगलाचरण भागवत महात्य से हुआ। भगवान कृष्ण के पावन जीवन चरित्र का गुणगान करते हुए कथा व्यास रामजी महाराज ने इसे कलिकाल में भव बंधन से मुक्ति का सरलतम साधन बताया। व्यास कथा के सहयोगी परशुरामदास, प्रदीपदास रहे। कथा के मुख्य आयोजक जगदंबा प्रसाद मिश्रा ने सभी श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर
जिला संवाददाता विजय बिहारी विश्वकर्मा

जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्रा,रंजीत, पंकज, प्रधान रक्षा राम तिवारी,विजय बिहारी, शिवम, सुनील, अकित पांडेय, संदीप तिवारी, डॉ.अश्वनी तिवारी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button