एनजीबीयू में दिव्यागाें काे निःशुल्क कृतिम अंग वितरण 4 मार्च काे

प्रयागराज-28.02.2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
(कृतिम अंग के लिए आंकलन व रजिस्ट्रेशन 1 मार्च तक)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग व टीसीआई, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क कृतिम अंग वितरण शिविर नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग में 4 मार्च काे आयाेजित किया जाएगा। यह जानकारी विशेष शिक्षा के निदेशक डॉ० एस०एस० मिश्रा ने दी। कृतिम अंग वितरण आकलन 28 फरवरी से 1 मार्च तक किया जा रहा जिसमें आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। बताया कि अबतक 98 रजिस्ट्रेशन हाे चुके हैं जिसमें जिनके आगे के हॉथ कटे है, आगे के पैर नहीं हैं के कृतिम अंग व वॉकिंग स्टिक, सपाेर्ट यंत्र एवं नी कैप नीशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थापक कुलाधिपति श्री जे०एन० मिश्र, कुलपति एवं प्रतिकुलपति माैजूद रहेंगे। विशेष शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकगण आंकलन में विशेषज्ञों का सहयाेग कर रहे हैं।