एनजीबीयू में दिव्यांगजनाें काे कृतिम अंग निःशुल्क वितरित किया

प्रयागराज-04.03.2025
बीके यादव/बालजी दैनिक
(कृतिम अंग पाकर खिले 185 दिव्यांगजनाें के चेहरे, कृतिम अंग बन रहा सहारा)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग व टीसीआई, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक कुलाधिपति जे०एन० मिश्र के कर कमलाें द्वारा नि:शुल्क कृतिम अंग पाकर 185 दिव्यांगजनाें के चेहरे खिले, श्री मिश्र ने कृतिम अंग प्रदान करते हुए कहा कि यह कृतिम अंग दिव्यांगजनाें का सहारा बनने के साथ उनके दैनिक जीवन काे सरल बनाएंगे। कार्यक्रम में 15 आगे के कृतिम हॉथ, आगे के पैर नहीं हैं के कृतिम अंग 16 व 82 वॉकिंग स्टिक, नी कैप 48, ऑक्जिलरी क्रच 19 सहित 233 सपाेर्ट यंत्र नीशुल्क प्रदान किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्राे० राेहित रमेश, प्रतिकुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी, डीन एकेडमिक डॉ० राजेश तिवारी, निदेशक विशेष शिक्षा डॉ एस एस मिश्र, टीसीआई के अधिकारीगण सहित विशेष शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण व कर्मचारीगण माैजूद रहे।