एनसीजेडसीसी में दीपावली शिल्प मेला का शुभारंभ आज
लोकगीत, लोकनृत्य और लजीज व्यंजनों का अद्भुत संगम से गुलजार होगा शिल्पहाट
प्रयागराज 16.10.2024
बीके यादव/बालजी दैनिक: अगर आप सांस्कृतिक आयोजनों में रुचि रखते हैं और विभिन्न राज्यों के आंचलिक व्यंजनों, पहनावे तथा वहां की लोक कलाओं के बारे में जानने को उत्सुक हैं तो आपके अपने शहर प्रयागराज में इन सभी का अनूठा संगम होने जा रहा है। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 17 से 28 अक्टूबर तक 12 दिवसीय दीपावली शिल्प मेले का आयोजन गुरुवार से सांस्कृतिक केंद्र परिसर के शिल्पहाट में होने जा रहा है। शिल्प मेले में भारतीय शिल्प, हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री होगी। प्रतिदिन शाम 6 बजे से मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, जिसमें देशभर से आए कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। प्रभारी निदेशक आशिस गिरी ने बताया कि देश के कोने -कोने से हस्तशिल्पियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें भारत के पारंपरिक शिल्प और व्यंजनों के लगभग 114 स्टॉल लगाए जाएगें। इसमें हर प्रमुख राज्य के खान-पान के स्टॉल भी होगें।
इसके साथ ही श्रोता शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन-वादन, बिरहा और लोकनृत्य के साथ ही लोकगीतों का लुफ्त उठा सकेंगे। 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों तथा स्थानीय लोक कलाकार अपनी माटी की खूशबू की महक बिखेरेंगे वहीं स्थानीय हस्तशिल्पियों का जमावड़ा भी होगा। मेले में प्रवेश गेट नं 1 व 3 से होगा। मैदानी कलाकारों में बीन वादन, नगाड़ा वादन तथा कच्ची घोड़ी का नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे। मेले में मनोरंजन, खरीददारी के साथ ही खानपान का भी आनंद लें सकेंगे।