रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा दीपावली पार्टी का आयोजन

प्रयागराज २८ अक्टूबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन ने शनिवार २६ अक्टूबर को युनाइटेड गैस्टहाउस में एक भव्य दीपावली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक सिंह और महेश सिंघानिया के साथ क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना व सचिव नीरज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन में खेल और मनोरंजन की जिम्मेदारी गीतिका अग्रवाल और शिफाली ने संभाली। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों और मेहमानों ने हाउजी़ व कई मनोरंजक गेम्स का आनंद लिया।मोरक्को थीम की सजावट ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
भोजन की व्यवस्था का ध्यान अशिष चौधरी, मनु सक्सेना और संजय रतनानी ने रखा। इसके अलावा, खेलने के लिए कार्ड काउंटर की व्यवस्था उमंग, दीप्ति, रति, दिव्यांशु, नीरज भार्गव और हरप्रीत भाटिया ने की।क्लब के सदस्यों ने गीत संगीत का भी आनंद लिया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी।
यह दीपावली पार्टी रोटरी क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष अवसर था, जिसमें एकजुटता और खुशी का माहौल था।
इस अवसर पर रोटेरियन सतपाल गुलाटी प्रदीप मुखर्जी राजीव महेश्वरी नीरज मेहरोत्रा पंकज जैन मधु अग्रवाल रितु कमल अग्रवाल राहुल अग्रवाल तरुण सावला विनायक टंडन विनय गोयल दिव्या बरतरिया विमी अरोड़ा आदि उपस्थित रहे