उत्तर प्रदेशलखनऊ
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड छात्रों ने घेरा SCERT

॥ लखनऊ ॥
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती मांगों को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने SCERT निशातगंज में घेराव किया, जहां पर छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ प्रशासन द्वारा स्कूली शिक्षा महानिदेशक से मुलाक़ात करवाया गया । लेकिन सकारात्मक अश्वासन न मिलते के कारण छात्रों में काफ़ी रोष दिखा और छात्रों द्वारा नई भर्ती मांग को लेकर अनवरत धरना प्रदर्शन के लिए आह्वान किया गया ।
मांगों को लेकर मुखर डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल हर साल डीएलएड कोर्स का संचालन करके छात्रों को बेरोजगारी के दंश में डाल रही है । अगर सरकार को भर्ती नहीं देना है तो ऐसे कोर्स का संचालन बंद करे ।
धरने में शामिल डीएलएड उपाध्यक्ष वीशु यादव, विनोद पटेल, लकी पाल, अजीत यादव , अवनीश, लवकुश, प्रीति , पूजा आदि छात्र उपस्थित रहे ।