डीएम व सीडीओ ने शपथ दिलाकर पोषण पखवाड़े का किया भव्य शुभारंभ

कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर पोषण पखवाड़े कार्यक्रम की गई शुरूआत
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा 08 अप्रैल,2025। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाकर पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया।
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार आज से देशभर में सातवां पोषण पखवाड़ा प्रारंभ हो गया। इसी क्रम में जनपद गोण्डा में भी इस अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर इस वर्ष पोषण पखवाड़े की मुख्य थीम चार बिंदुओं पर केंद्रित है। जो जीवन के प्रथम 1000 दिन – गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के दो वर्षों तक विशेष देखभाल। लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण – लाभार्थियों को बेहतर जानकारी व सेवाएं। कुपोषण प्रबंधन मॉड्यूल का क्रियान्वयन – समुचित पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता। बच्चों में मोटापा रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवनशैली – खानपान व जीवनचर्या में सुधार।
जिलाधिकारी ने बताया कि बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां इस पखवाड़े में समुदाय को जागरूक करने के लिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेंगी तथा पोषण से जुड़ी संदर्भ सेवाएं प्रदान करेंगी।
इस अभियान का उद्देश्य मातृ एवं शिशु पोषण को सशक्त बनाना, कुपोषण को जड़ से समाप्त करना और समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करना है। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 22 अप्रैल तक किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, सीडीपीओ अभिषेक कुमार दूबे सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।