डीएम व एसपी ने किया परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण
धर्मगुरुओं के साथ की तहसील सभागार में बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा 84 कोशीय मिश्रिख नैमिषारण्य परिक्रमा एवं मेला के दृष्टिगत धर्मगुरूओं के साथ तहसील सभागार मिश्रित में बैठक की गयी तथा परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया गया।
बैठक में महोदय द्वारा शासन के आदेश-निर्देश के अनुसार परिक्रमा को शान्ति/सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अपील की गयी। मंदिर एवं स्नान घाटो की साफ-सफाई तथा आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग लगाकर यातायात का डायवर्जन किया जाय जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। प्रमुख चौराहों एवं रास्तों पर पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय एवं नये सीसीटीवी कैमरों को लगाने के निर्देश दिये। पड़ाव स्थलों पर साफ-सफाई, पानी, रोशनी हेतु उचित प्रबंध एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुरुष/महिला पुलिसकर्मियों की डियूटी तथा नदी/घाटों पर जल पुलिस को लगाने आदि के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख, प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख, प्रभारी निरीक्षक नैमिषारण्य, प्रभारी निरीक्षक संदना, थानाध्यक्ष मछरेहटा, प्रभारी निरीक्षक मेला आदि मौजूद रहे