तकिया मैदान पर मौजूद डीएम व एसपी।
उरई जालौन। बाबरी मस्जिद की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर डीएम व एसपी ने नगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर के लोगों से संवाद भी किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया। पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं संभल की घटना और अजमेर शरीफ की दरगाह पर निचली अदालत के फैसले और छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद की बरसी को लेकर प्रशासन शांतिव्यवस्था में किसी भी तरह का खतरा न हो इसके लिए सतर्कता दिखा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को नगर में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयार दिखा। जिसमें डीएम राजेश पांडेय, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी व कोतवाल वीरेंद्र कुमार ने पुलिस के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस टीम नगर की प्रमुख तकिया मस्जिद पर पहुंची। जहां टीम ने धर्मगुरुओं से बातचीत की और नगर की गंगा जमुनी संस्कृति पर चर्चा की। अधिकारियों ने नगरवासियों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। कहा कि अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरंत पुलिस व प्रशासन को बताएं और उनकी मदद ले। नगर के माहौल को अगर किसी ने खराब करने का प्रयास तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।