डीएम बरेली ने कंस्ट्रक्शन फर्म पर दर्ज कराया मुकदमा

सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
बरेली। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के कार्यों में लापरवाही और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में ब्रिज कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक वरुण यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शहर में एनसीएपी परियोजना से जुड़ा पहला मामला है, जिसमें किसी ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई हुई है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव से भी डीएम रविंद्र कुमार ने जवाब तलब किया है और उनके वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस प्रशासनिक कार्रवाई से नगर निगम के अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है।
बरेली। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के कार्यों में लापरवाही और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में ब्रिज कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक वरुण यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शहर में एनसीएपी परियोजना से जुड़ा पहला मामला है, जिसमें किसी ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई हुई है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव से भी डीएम रविंद्र कुमार ने जवाब तलब किया है और उनके वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस प्रशासनिक कार्रवाई से नगर निगम के अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है।
बीते दिवस डीएम की अध्यक्षता में एनसीएपी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पाया गया कि आईवीआरआई पुल से नैनीताल मार्ग तक फेंसिंग और पौधरोपण कार्य के लिए ब्रिज कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया था, लेकिन फर्म के मालिक वरुण यादव ने अब तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए थे। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया गया कि निविदा स्वीकृत होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा दस्तावेज जमा न करने से परियोजना में देरी हो रही थी, जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ और प्रोजेक्ट की प्रगति प्रभावित हुई।