अयोध्याउत्तर प्रदेश
नहर सिल्ट सफाई के लिए डीएम ने की बैठक, दिया निर्देश

बालजी दैनिक
अयोध्या l जनपद अयोध्या में रबी 1432 फसली में नहरों की सिल्ट सफाई समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में समिति द्वारा सिंचाई खण्ड, अयोध्या के अन्तर्गत विधानसभा अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, गोसाईगंज में 06 रजवाहों, 76 अल्पिकाएं जिनकी कुल लम्बाई 351.545 किमी0 एवं विधानसभा रुदौली में 03 रजवाहों, 26 अल्पिकाओं जिसकी कुल लम्बाई 102.630 किमी0 का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिशासी अभियंताओं को सिल्ट सफाई का कार्य नियमानुसार तथा समयान्तर्गत कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सदस्य), सी0ओ0 सिटी, नोडल अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड (सदस्य सचिव), अधिशासी अभियन्ता बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर बाराबंकी (सदस्य) ने प्रतिभाग किया।