सीतापुर में डीएम ने सीएम डैश – बोर्ड को लेकर की बैठक
अधिकारियों को दिए निर्देश कहा लंबी शिकायतों पर न बरते लापरवाही
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज विकास भवन में मुख्यमंत्री – बोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की इस दौरान जिला अधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में अवश्य निस्तारण करें बैठक में डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिकायतों और समस्याओं के गुणवत्ता परक निस्तारण पर विशेष ध्यान दें इसमें किसी प्रकार की ढीलाई ना बढ़ती जाए उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करने और प्रगति में सुधार लाने की अवस्था पर जोर दिया जिलाधिकारी ने शासन की विकास प्राथमिकताओं जैसे राजस्व भूमि विवाद निर्माण कार्य बिक्री कर आबकारी स्वास्थ्य विद्युत उद्योग आज के लंबे प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का निपटारा समय पर किया जाए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह विद्यालय निरीक्षक के राजेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे