उत्तर प्रदेशसीतापुर
डीएम ने स्वीकृत जिला अस्पताल की भूमि का किया निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला चिकित्सालय सीतापुर के नए भवन हेतु स्वीकृत स्थल का निरीक्षण कर लेआउट प्लान की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण हेतु समस्त मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ले आउट प्लान बनाया जाये। आवागमन हेतु पर्याप्त चौड़ाई के मार्गों के साथ वैकल्पिक मार्गों का भी प्रबंध किया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के वाहनों, एम्बुलेंस, चिकित्सा सेवा के अन्य वाहनों आदि की पार्किंग हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये, जिससे सड़कों के किनारे वाहनों के पार्किंग की समस्या न रहे। इसके साथ ही आवश्यकता एवं उपयोगिता के दृष्टिगत मल्टीस्टोरी पार्किंग के विकल्प पर भी विचार करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) हेतु भी पर्याप्त स्थान चिह्नित किया जाये। मरीजों एवं उनके तीमारदारों के बैठने, ठहरने आदि हेतु प्रस्तावित स्थलों को भी जिलाधिकारी ने देखा तथा गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुसार निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आवासीय भवनों, ट्रामा सेंटर आदि के लिए प्रस्तावित स्थलों को भी देखा। इसके साथ ही परशुराम चौक से जिला चिकित्सालय के नए भवन को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग से सम्बन्धित स्थलों का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आज दिए गए निर्देशों के अनुसार संशोधित लेआउट प्लान एक सप्ताह में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के दृष्टिगत यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, अतः इसमें निर्धारित समयावधि में समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण की जाये।
कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड, लखनऊ के अधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय के नए भवन हेतु बनाए गए ले आउट प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।