उत्तर प्रदेशगोण्डा

फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अधिक से अधिक करायें फार्मर रजिस्ट्री संबंधित अधिकारी- जिलाधिकारी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 08 जनवरी,2025। बुधवार को शासन की प्राथमिकता कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से हो रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान शिव शंकर कॉमन सर्विस सेंटर बालपुर बाजार, सीताराम तिवारी कॉमन सर्विस सेंटर रेरूवा बालपुर गोंडा तथा रहमान सर्विस सेंटर बटौरा बख्तावर सिंह में हो रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में और तेजी लाकर अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री किया जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग बराबर किसानों से संपर्क कर उनको कॉमन सर्विस सेंटर पर समय से लाकर अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्री करायें, ताकि फार्म रजिस्ट्री का कार्य जनपद में समय से पूरा किया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी लगकर समय से पहले पूर्ण करायें फार्मर रजिस्ट्री का कार्य। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में यदि किसी अधिकारी अथवा कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता की और उनको अवगत कराया की यदि आप लोगों के द्वारा समय से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया तो योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए आप सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन समय से कॉमन सर्विस सेंटर पर आकर करायें तथा अपने आसपास के किसानों को भी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक करें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, अपर उपजिलाधिकारी न्यायिक कर्नलगंज नेहा मिश्रा, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, नायब तहसीलदार हलधरमऊ जयशंकर सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रेमठाकुर, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार, एसडीईएओ कृषि विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button