उत्तर प्रदेशसीतापुर
डीएम द्वारा होली परिक्रमा मेले का फीता काट कर किया गया शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मिश्रिख में आयोजित होने वाले होली परिक्रमा मेले का शुभारम्भ फीता काटकर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इसके उपरान्त उपस्थित सभी अधिकारीगण, सन्त समाज के प्रतिनिधिगण एवं श्रद्धालु बैण्ड बाजा व ढोल नगाड़े के साथ भक्तिमय महौल में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां सभी का भव्य स्वागत नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक 84 कोसीय होली परिक्रमा का सकुशल 11वें पड़ाव मिश्रिख की भूमि पर भी आगमन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि परिक्रमार्थियों की सहायता, सुरक्षा एवं सुविधा के लिये प्रशासन पूरी तरीके प्रतिबद्ध है। उन्होंने 84 कोसीय परिक्रमा मेले में सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली परिक्रमा मेला एवं पंचकोसीय परिक्रमा के दौरान पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से दायित्वों का निर्वहन करें।
सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूरी श्रद्धाभाव से जागरूक रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये सभी की सेवा करने के लिये प्रशंसा भी की। उन्होंने मीडिया बन्धुओं का भी आभार ज्ञापित किया। उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुये नशामुक्त होली मनाने के लिये सभी से अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि नैमिषारण्य-मिश्रिख क्षेत्र में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों को कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
महामण्डलेश्वर स्वामी विद्या चैतन्य जी ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर तेजी से विकास कार्य हुये हैं। मिश्रिख क्षेत्र में भी विकास कार्य तेजी से कराये गये हैं। जनहित के कार्यों के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी सदैव समर्पित रहते हैं। सन्त समाज से राजनारायण पाण्डेय, राहुल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुये 84 कोसीय परिक्रमा के दौरान प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा0 प्रवीन रंजन सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिश्रिख दीपक कुमार सहित संबंधित अधिकारी, सन्त समाज के लोग व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।