डीएम नेहा शर्मा गोंडा का सीयूजी फोन रिसीव करने के मामले में बहुत ही फिसड्डी, घंटी बजती रहती हैं, परंतु उसका जवाब भी नहीं आता
रिपोर्ट शिव कुमार पाण्डेय/गुरुजी बी न्यूज हिंदी दैनिक
गोंडा (तहसील तरबगंज इकाई )_
डीएम नेहा का शर्मा का कार्य गोंडा जिले के अंदर बेजोड़ दिख रहा है ,और कहीं-कहीं एक्शन भी हो रहा है। चाहे बाढ़ क्षेत्र हो, चाहे सफाई को लेकर हो ,वह काफी वाहवाही बटोर रही हैं। परंतु महोदया का फोन ना उठना और उसका जवाब भी न आना , बहुत ही काबिले तारीफ है ।
इससे यह साबित होता है , कि क्या केवल गोंडा जिला चमक दमक पर ही रहेगा ? जनता की शिकायत सुनने ,फोन का उत्तर न देने ,फोन रिसीव न करने की शासन की यही सुशासन की व्यवस्था है ? कल कई बार जनता की शिकायत पर महोदया के फोन नंबर पर कई बार फोन किया गया, परंतु न तो फोन रिसीव हुआ और न ही उसका कोई जवाब आया ।
बताते चले रगड़गंज बाजार जो गोंडा में स्थित है वाहन मोटर पार्ट्स की दुकान, सारी की सारी हर बुधवार को बंद रहती है ,अगर कोई रगड़गंज क्षेत्र में वाहन खराबी हो जाए तो वाहन पर सेवा करने वाले लोग अपनी दुकान बंद किए मौज मस्ती करते रहते हैं, कम से कम 50% लोगों को बुधवर के दिन दुकान खोलना ही चाहिए बाकी 50% लोग बृहस्पतिवर को बंदी कर सकते हैं। शासन की यह कंट्रोल हीन व्यवस्था यह सिद्ध करती है की पूरे जिले को चलाने वाली महोदया कम से कम जनता की शिकायत सुनकर फोन उठाकर या स्वयं उठाने में अगर सक्षम नहीं है तो जिम्मेदार लोग कम से कम फोन तो रिसीव करके उसका जवाब दे सकते है।
जनता की यह मांग है की रगड़गंज बाजार में इस तरीके से मार्केट का अचानक बुधवार को बंद हो जाना लोगों को परेशान होना, क्या ये जायज है? जनता की मांग पर जिला अधिकारी महोदया से निवेदन है की इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा जनता परेशान होती रहेगी और महोदया का फोन तो उठना बहुत बड़ी बात होगी।
महोदय से निवेदन है की उचित कार्रवाई करते हुए इस तानाशाही व्यवस्था को समाप्त करने की कृपा करें और इस प्रजातंत्र में जनता का फोन जरूर उठाएं।