उत्तर प्रदेशबरेली

डीएम रामपुर और एसएसपी बरेली ने खेली कप्तानी पारी,जिताया मैच

बरेली । बरेली और रामपुर जिले के अधिकारियों से सजी टीमों के बीच रविवार को फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में दोनों जिलों की टीमें बरेली इलेवन और रामपुर इलेवन के नाम से मैदान में उतरीं। इसमें डीएम रामपुर जोगिंद्र कुमार और एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने अपनी अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और आकर्षक खेल से दर्शकों का मनोरंजन किया। हालांकि कप्तान अनुराग ने खुद को कप्तान साबित किया और जोगिंद्र कुमार की गेंद पर शानदार छक्का लगा जीत बरेली इलेवन के नाम लिखी।एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में रविवार दोपहर खिली हुई धूप के बीच बरेली टीम के कप्तान अनुराग आर्य ने टॉस जीत कर रामपुर टीम के कप्तान जोगिंद्र कुमार को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। एई पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव के साथ कप्तान जोगेंद्र कुमार अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे। यह जोड़ी जम पाती इससे पहले सीडीओ जग प्रवेश ने अपने दूसरे ओवर में अभिषेक (3 रन) को बोल्ड कर दिया। रामपुर के सिटी मजिस्ट्रेट संदीप वर्मा को भी अपने अगले ओवर में जग प्रवेश ने हिमांशु गंगवार के हाथ कैच करवा कर रामपुर की टीम को दूसरा झटका दिया। सीनियर असिस्टेंट नीरज सिंह (36 रन, 28 गेंद) ने अपने कप्तान जोगिंद्र कुमार का साथ निभाया, लेकिन वह भी सुमित चौहान की गेंद पर हिमांशु को कैच दे बैठे। एक तरफ गिरते विकेटों के बीच दूसरा छोर पर अंगद की तरह पैर जमाए बैठे जोगिंद्र कुमार 6 चौकों के साथ 64 गेंदों पर 66 रन की आकर्षक पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में पांच विकेट पर सम्मान जनक स्कोर 149 पर पहुंचाया।

एसएसपी ने डीएम की गेंद पर लगाया छक्का, मिली जीत

रामपुर से जीत के लिए मिले 150 रन के स्कोर का पीछा करने के लिए कप्तान अनुराग आर्य और विदित कुमार ने अपनी टीम की ओर से ओपनिंग की। दोनों ने तेजी से खेलते हुए पहले विकेट के लिए सिर्फ पांच ओवर मे ही 50 रन बना लिए। तेज खेलने के प्रयास में विदित मानवेंद्र की गेंद पर चकमा खा गए और मनीष ने उन्हें कैच कर लिया। विदित ने दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 30 रन की आकर्षक पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद बरेली के उपकप्तान सीडीओ जग प्रवेश ने अपने अनुराग आर्य का साथ देना शुरू किया। उन्होंने एक एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की और कमजोर गेंदों को मैदान के पार भेजना शुरू किया। मैच के 16वें ओवर रामपुर टीम के कप्तान जोगिंद्र कुमार के सामने स्ट्राइक लेने कप्तान अनुराग आर्य आए। इस समय बरेली को जीतने के लिए छह रन की जरूरत थी। दर्शकों की मांग पर अनुराग ने जोगिंद्र कुमार की गेंद पर आकर्षक छक्का लगाकर अपनी टीम को विजयी बना दिया। अनुराग (38 रन, 39 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) और सीडीओ जग प्रवेश (55 रन, 40 गेंद, 7 चौके) नाबाद लौटे। दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों ने एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड की काफी तारीफ की। एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीओ फर्स्ट संदीप जायसवाल और विदित कुमार ने अपनी बेहतरीन कमेंट्री से खिलाड़ियों और दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, मनीष सिंह, अनुज शर्मा, शंकरपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button