उत्तर प्रदेशगोण्डा

राजस्व विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विभागीय योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में लगायें उच्चकोटि की आख्या-जिलाधिकारी

सभी पुराने एवं लंबित वादों का सुनवाई करके वादों को करें निस्तारित-डीएम

जिन पंचायत सहायकों द्वारा फार्म रजिस्ट्री कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए विभाग से बाहर किया जाय

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 17 फरवरी, 2025। सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाटमाप, मण्डी विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागी अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे कार्यों के प्रगति की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में उच्चकोटि की आख्या लगाये तथा शिकायतकर्ता से वार्ता करके शिकायत का समाधान करें, ताकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट हो।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमियों पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।
वहीं बैठक के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पुराने एवं लंबित वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द वादों को निस्तारित करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि किसी भी न्यायालय पर पुराने एवं लंबितवाद न रहने पाए, सभी वादों की सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाए।

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव नवाबगंज, खनन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार बेलसर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान एलआरसी पटल को निर्देश दिये हैं कि स्थानांतरण होने के बाद जिन लोगों के द्वारा चार्ज आदान प्रदान नहीं किया गया है, उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जाय। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि थाना दिवस में लेखपालों की हाजिरी जरूर ली जाय, अनुपस्थित होने पर उनको नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाय।

बैठक के अंत में फार्म रजिस्ट्री की समीक्षा की गई। समीक्षा उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये गए हैं कि इस कार्य में लगाये गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परडे का टार्गेट दिया जाय, और उनसे प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाय। और जिन लोगों के द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही बैठक में कड़े निर्देश दिये गए हैं कि जिन पंचायत सहायकों के द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको विभाग से बाहर किया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, तरबगंज अनुराग पाण्डेय तथा तहसीलदार गोण्डा सदर रंजन कुमार वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो, ईडीएम सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button