डीएम साहब रुपईडीह ब्लॉक में लूट की खुली छूट कब तक चलेगी पूछ रही जनता

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा: शासन की महत्वाकांक्षी योजना है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को अच्छी सड़क व अच्छे चक मार्ग दिए जाएं और ग्राम पंचायत का उत्थान हो लेकिन गोण्डा जिले रुपईडीह विकासखंड की ग्राम पंचायत वीरपुर भोज का मामला है।जहां पर ग्राम पंचायत से संबंधित महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चक मार्ग की पिटाई के नाम पर फर्जी हाजिरी चढ़ा कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।सरकारी अभिलेखों के अनुसार ग्राम पंचायत बीरपुर भोज में तीन कार्य का मास्टर रोल छह मस्टर रोल चल रहा है एमएसआर 4605 और 4606 दो मस्टर रोल में जवाहर के खेत से विसुही नदी तक तक मिट्टी पटाई की जा रही है।बीस मजदूरों को दिखाया गया है वही दूसरे कार्य में एमएसआर संख्या 4616 और 4617 के मस्टर रोल में भी उन्नीस श्रमिकों को शोहरत अली के खेत से बहराइची के खेत का मिट्टी पटाई और खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है।वही जबकि तीसरे कार्य में एमएसआर संख्या 4618 और 4619 में सोलह श्रमिकों को दिखाया गया है।जो की मेवा के खेत से गोबरे के खेत तक मिट्टी पटाई का कार्य दिखा या गया है।ज़ब कि एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वीरपुर भोज ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार व्याप्त है।जहां पर दस का छह मस्टर रोल लगा तार चल रहा है लेकिन धरातल पर सिर्फ दस से बारह मजदूर ही कार्य करते दिखाई दिए और वह भी ठेके पर कराया जा रहा था।और जो श्रमिक ठीक पर काम कर रहे थे वह विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत परासिया रानी के रहने वाले थे और मनरेगा के पोर्टल पर 55 लेबर कागजों पर दिखाकर फर्जी हाजी लगाई जा रही है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बताया मामला गंभीर है अगर मनरेगा के तहत दूसरे ब्लॉक के मजदूरी से कार्य कराया जा रहा है तो इसकी जांच कर करके संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा