‘भीख नहीं…दें’ विषय पर नाटक का आयोजन

प्रयागराज २३ नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
कुम्भ नगर में भा.वा.अ.शि.प. – पारिस्थितिक पुर्नस्थापन केन्द्र, प्रयागराज द्वारा लगाए गए प्रकृति महाकुम्भ – वानिकी एवं पर्यावरण जागरूकता शिविर में दिनांक 23.01.2025 को ‘भीख नहीं…दें’ विषय पर नाटक का मंचन किया गया। केन्द्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह द्वारा शिविर में आए दर्शकों तथा नाट्य कलाकारों का स्वागत करते हुए नाटक के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भिखारियों को भिक्षा देने से व्यसन, शोषण के साथ ही संगठित अपराध में होने वाली वृद्धि के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु किया गया था। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि नाटक के माध्यम से यह सन्देश दिया गया है कि भिखारियों को पैसे देने के स्थान पर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा कौशल विकास से सक्षम बनाकर, उन्हें सरकारी योजनाओं तक पहुंचने में मदद करके गरीबों के उत्थान में मदद करना चाहिए। आयोजित नाटक को बैकस्टेज, प्रयागराज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इनमें अमर सिंह, अनुज कुमार, प्रत्यूष वर्सने, हीर, प्रदीप कुमार, पिंटू प्रयागी आदि द्वारा प्रभावशाली ढंग से भूमिकाएं निभाई गयी। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रो. पूनम मित्तल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात रंगकर्मी एवं निर्देशक प्रवीण शेखर के साथ केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनीता तोमर, आलोक यादव तथा कुमुद दूबे के साथ अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित थे। नाटक के आयोजन हेतु वित्तीय सहायता शकुंतला चंद्रा द्वारा अपने बेटे डॉ. मुकुल चंद्रा की याद में प्रदान की गयी, जो कि डेटन, ओहायो, यूएसए के एक प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ थे, जिनका देहांत अक्टूबर 2020 में कोविड-19 के कारण हो गया था।