उत्तर प्रदेशगोण्डा

चौंकिए नहीं साहब, यह गडौली है, नए साल का तोहफा सड़कें चमाचाम,चहुंओर विकास की गंगा, जनता जनार्दन खुश

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/बी न्यूज हिंदी दैनिक
गडौली तरबगंज गोंडा..
जिस तरह से लखनऊ में प्रवेश करने पर बोर्डो पर लिखा रहता है मुस्कुराईये, साहब ये लखनऊ है ।
हां इसी तरह गड़ौली मौजे में प्रवेश करने पर लखनऊ जैसा एहसास होता है।
बतातें चलें गडौली के प्रधान राजकुमारी देवी तिवारी के प्रधानपति जमुना प्रसाद तिवारी जी की देन है ,
जहां पर चारों ओर सड़कों का एक स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जैसा, चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है 1 जनवरी 2025 लगते ही उनके हाथों से विकास की गंगा की अविरल प्रवाह गडौली मौजे में प्रवाहित हो रही है ।
जगह-जगह पर खडंजा लगाया जा रहा है,
और जहां पर बुनियादी समस्या बनी हुई थी ।
बताते चले गङौली के धोबिन टोला से भोलानाथ पाण्डेय, देवी प्रसाद पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, राजेश तिवारी के घर तक मुख्य सड़क, तथा कन्हैया लाल पांडे ,गणेश प्रसाद पांडे, कपीश पांडे के दरवाजे के सामने से मुख्य रोड को जोड़ते हुए घर पर जाने के लिए उप सड़क जोड़ दिया गया ।
हर जगह विकास की गंगा बह रही है ।
इसके पहले भूत पूर्व प्रधान श्री कृष्ण पांडे के द्वारा धोबिन टोला से राजेश तिवारी के घर तक कच्ची मिट्टी की पटाई की गई थी और वहीं से विकास की गंगा रूकी हुई थी, परन्तु जमुना प्रसाद तिवारी प्रधान पति के हाथों के द्वारा उसी सड़क पर दो दशक के बाद खड़ंजा लगवाकर सार्वजैनिक मार्ग पर आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनवाया गया इसके लिए जनता इन्हें कोटिश: धन्यवाद दे रही है ।
तरबगंज ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी बी.डी.ओ सभी का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा । परंतु इस खड़ंजे पर आरसीसी सड़क की आवश्यकता है जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके और इस खडंजे पर गुणवत्ता पूर्ण सड़क की आवश्यकता है, यह जनता की मांग है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button