न करें ये गलतियां, वर्ना जीवन भर पछतायेंगे
जब भी किसी घर में बच्चा पैदा होता है, तो वो अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. बच्चे के आने से पूरा घर खुशियों से झूम उठता है. उसके आने से पहले ही लोग खूब सारी तैयारी करते हैं. बच्चे के आगमन के बाद सबसे खास चीज होती है उसके लिए नाम का चयन करना. इसके लिए नवजात के परिवार का हर व्यक्ति काफी मेहनत करता है.
कई बार भावनाओं में बहकर या मजाक में, हम बच्चों के नाम ऐसे रख देते हैं, जिनकी वजह से बच्चे को जिंदगी भर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि हम यहां आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको बच्चे का नामकरण करते वक्त रखना है.
बहुत कठिन उच्चारण वाले नाम
अक्सर हम बच्चों का नाम ऐसा रख देते हैं, जिसका उच्चारण काफी कठिन होता है. कठिन उच्चारण वाले नाम बच्चे को स्कूल, दोस्तों और समाज में परेशानी में डाल सकते हैं. कई बार कठिन उच्चारण की वजह से ही उनका नाम बिगड़ जाता है. ऐसे में हमेशा नाम ऐसा हो जो आसानी से बोला और समझा जा सके.
लंबे नाम रखना
नाम हमेशा छोटा और सरल सा ही होना चाहिए. जिससे नाम आसानी से लिया जा सकते. ज्यादा लंबे नाम लिखने और याद रखने में कठिन हो सकते हैं.
नाम का अर्थ हो सही
नाम का अर्थ हमेशा सकारात्मक और प्रेरणादायक होना चाहिए. नकारात्मक या अशुभ अर्थ वाले नाम बच्चे के व्यक्तित्व पर असर डाल सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिसका जैसा नाम होता है, उसका व्यक्तित्व भी उसी प्रकार का होता है.
मजाक उड़ाने वाले नाम
बच्चों को घर में अलग-अलग प्यार भरे नामों से बुलाया जाता है. ऐसे में ध्यान रखें कि घर का नाम भी ऐसा न हो, जिसे लेकर बच्चे का मजाक बनाया जा सके. यह उनके आत्मसम्मान को प्रभावित कर सकता है.
पुराने या अप्रचलित नाम
बहुत पुराने या आज के समय में असामान्य लगने वाले नाम बच्चों को असहज कर सकते हैं. इससे बच्चों का आत्मविश्वास भी कम होता है. इसलिए समय और ट्रेंड को देखते हुए ही नाम का चयन करें.
बहुत सामान्य नाम
कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो कि बहुत ही कॉमन होते हैं. ऐसे नामों से आपको बचना चाहिए. नाम किसी भी इंसान की पहचान होता है. ऐसे में यदि उसका नाम कॉमन सा होगा तो उसे हर जगह दो से तीन लोग अपने नाम के मिल ही जाएंगे.