जनपद में भ्रष्टाचार पर कार्यवाही में उदासीनता दिखा रहे डीपीआरओ – प्रवीण सिंह
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू पर उदासीनता का आरोप लगाया श्री सिंह ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी की उदासीनता के चलते जनपद में विकास कार्यो में भ्रष्टाचार बढ़ा है, क्योंकि जनपद में अधिकतर ग्राम पंचायतों कार्यरत सचिवों द्वारा ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से विकास कार्यो में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, सरकारी धन को प्रधान व प्रधान परिजनों के निजी खातों में जारी आदेशो को दर किनार कर भुगतान किया जा रहा है जिस सम्बध में लगातार शिकायत जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर को ग्राम पंचायत स्तर व सामाजिक संगठनों द्वारा दी जाती रहती है और अवगत कराया जाता रहता है ।
समय समय पर प्रमुख समाचार पत्रों व चैनलों में भ्रष्टाचार लेकर खबरे भी प्रकाशन होती रहती है , आज के समय मे एक तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई बोलने वाला नही है अगर कोई आवाज भी उठता है तो जिला पंचायत राज अधिकारी की उदासीनता के कारण जाँच से बचने के लिए जाँच न करना पड़े इसलिए शिकायतकर्ता को ही नियमो का पाठ पढ़ा दिया जाता है ,जिससे संरक्षण प्राप्त सचिव और भी बढ़ – चढ़ कर घोटालों को अंजाम दे सके । शिकायकर्ता दो चार दिन में थक कर दो चार सौ रुपये लगा कर बैठ जाए जब बिना कार्यवाही केक्योंकि शिकायतकर्ता का धन ख़र्च हो जाएगा तो वह भविष्य में पुनः भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नही उठाएगा।
कभी कभी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के द्वारा शिकायत पर कार्यवाही के नाम पर स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे सचिवो से जवाव के नाम धन उगाही की जाती है प्रकरण बड़ा हुआ तो टीम गठित का कगजपूर्ती कर दी जाती है और साठगांठ होने के बाद जाँच प्रकिया लम्बित कर दी जाती है, अगर शिकायतकर्ता जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू से शिकायत की जानकारी लेना चाहता है तो एक ही जबाव मिलता है कि हमारे पास बहुत शिकायत है प्रपत्र दे तभी कार्यवाही की जाएगी, सवाल यह भी है कि जिला पंचायत राज अधिकारी एक जिम्मेदार अधिकारी है और शिकायतकर्ता एक शिकायत दे रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए अगर शिकायतकर्ता ही पूरे प्रपत्र उपलब्ध करा देगा, तो जिला पंचायत राज अधिकारी जांच क्या करेंगे कई बार तो ऐसे भी प्रकरण संज्ञान में आ रहे है कि अगर मीडिया कर्मी भ्रष्टाचार पर जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी लेते है एक ही जवाव मीडिया कर्मियों को मिलाता है शिकायत आने पर कार्यवाही होगी , जबकि जैसा कि संज्ञान में आया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी के कथन अनुसार ही भारी संख्या में शिकायते कार्यालय में बिना प्रपत्र के धूल खा रही है, शायद जिला पंचायत राज अधिकारी को यह ज्ञात नही है कि मीडिया कर्मी भी समाज का चौथा स्तंभ है और समाज के हित के लिए जानकारी ले सकते है और जिला पंचायत राज अधिकारी की जवाबदेही भी बनती है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के समर्थन की पार्टी है, जल्द ही प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री को जनपद सीतापुर वास्तविकता से व जिला पंचायत राज अधिकारी की उदासीन कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू के स्थांतरण की मांग की जाएगी , जनपद सीतापुर में हो रहे विकास कार्यो में भ्रष्टाचार व सरकारी धन में मची लूट के संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी । भ्रष्टाचार के खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर धरना स्थल सीतापुर में अनिश्चितकालीन धरना कार्यकर्ताओं के साथ दिया जाएगा क्योंकि कई ऐसे प्रकरण जनपद में है जो कि जाँच के विषय है कार्यवाही अति आवश्यक है लेकिन प्रकिया जिला पंचायत राज अधिकारी की उदासीनता के चलते लम्बित है ।