डॉ अखिलेश त्रिपाठी बने स्वदेशी जागरण मंच के काशी प्रांत के संयोजक

प्रयागराज ११ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
9 एवं 10 मार्च को स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक रायपुर छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुई। स्वदेशी जागरण मंच के उद्यमिता आयोग के गठन की मांग को स्वीकार करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने उद्यमिता आयोग के गठन घोषणा की।
ध्यातव्य है कि उद्यमिता आयोग का गठन करने वाला छत्तीसगढ़ भारत का प्रथम राज्य बन गया है। आर्थिक प्रस्ताव पारित करते हुए राष्ट्रीय कार्य परिषद में WTO के प्रतिबंधों वाले वाणिज्यिक सम्बन्धों के स्थान पर विश्व के राज्यों के मध्य पारस्परिक वाणिज्यिक समझौते करने की अपील भारत सरकार से की है। राष्ट्रीय कार्य परिषद में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक में कुल प्रजनन दर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रस्ताव पारित किए गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ लगाने के आर्थिक पहलुओं पर भी चर्चा परिचर्चा हुई।
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक श्रीमान् कश्मीरी लाल जी भाई साहब, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक/स्वावलंबी भारत अभियान, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र समन्वयक श्रीमान् अनुपम जी भाई साहब की उपस्थिति में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर राजीव जी भाई साहब ने काशी प्रांत के लिए निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की।
डॉ अखिलेश त्रिपाठी, प्रान्त संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच,काशी प्रान्त, अजय आनन्द, प्रान्त समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान,काशी प्रान्त, राय साहब, प्रान्त युवा प्रमुख, काशी प्रान्त।