अयोध्याउत्तर प्रदेश

तीन केंद्रों पर आयोजित होगा डॉ आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (पंजी0)द्वारा प्रति वर्ष कराए जाने वाले डॉ0 आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के क्रम में जनपद अयोध्या में इस वर्ष 10 नवंबर को तीन परीक्षा केंदों पर परीक्षा संपन्न होगा।सभी आवेदन पत्रों के जांच के बाद परीक्षा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष केंद्र 1 नारायण पब्लिक स्कूल अयोध्या में 240,दूसरे केंद्र तथागत बुद्ध आंबेडकर अर्जक मिशनरी स्कूल राहत नगर उतरेथू आंबेडकर नगर में 178 और तीसरे केंद्र डायमंड इंटर कॉलेज रामपुर भगन अयोध्या में सबसे अधिक 322 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रकार भारतीय बौद्ध महासभा अयोध्या के नेतृत्व में कुल 700 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9से12) दो वर्गों में कराया जाता है।और इसमें प्रदेश स्तर पर सीनियर वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने पर क्रमशः 10000,8000और 6000 का नकद पुरस्कार दिया जाता है।इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने पर क्रमशः9000 , 7000और 5000 का नकद पुरस्कार दिया जाता है।साथ ही सीनियर वर्ग में 10 सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए तथा जूनियर वर्ग में 10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपए का दिया जाता है। तीनो परीक्षा केंद्रों में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है।परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए महासभा तथा कॉलेज के प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button