धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । भारत के महान वैज्ञानिक तथा राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ श्री कलाम जी को माल्यार्पण करने के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सुनील कुमार आनंद ने किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार जी ने बच्चों से अब्दुल कलाम जी की जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं में श्रीमती नेहा वर्मा, गंगेश मिश्रा जी, रमेश जी, साबरमती जी तथा अन्य ने डॉ अब्दुल कलाम जी को याद किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किया । रमेश जी ने प्रतियोगिता में सफल प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं के नाम की घोषणा की। मॉडल प्रतियोगिता में नीरज प्रथम स्थान, किशन द्वितीय स्थान तथा मोहित तृतीय स्थान पर रहे, पोस्टर प्रतियोगिता में अमन प्रथम स्थान, सुधा द्वितीय तथा कामिनी तृतीय स्थान पर रही, निबंध प्रतियोगिता में रूबी प्रथम स्थान, किशन द्वितीय स्थान तथा नीतू तृतीय स्थान पर रही व भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र भारती ने बाजी मारी। ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ विजय शंकर मौर्य के द्वारा विजेताओं को शील्ड,मेडल व अन्य पुरस्कार दिए गए।