डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप मे मनाई गई
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश का संविधान बनाया- अभिषेक गुप्ता
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई खैराबाद नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता व अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित किए वही नगरपालिका के समस्त स्टाफ ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। अभिषेक गुप्ता ने कहा
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हम सबके लिए एक आदर्श हैं और हम सब उनके दिए मार्ग पर चलकर भारत माता की सेवा कर रहे हैं और वह दिन अब दूर नहीं जब बाबा साहेब के सपनों का भारत हम सबके सामने होगा और पूरी दुनिया में भारत की गौरव गाथा गाई जाएगी।दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश का संविधान बनाया
अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव राव अंबेडकर एक विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद, अंबेडकर ने समाज के हाशिए से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहकर कार्य किया। उन्होंने अथक परिश्रम करते हुए बॉम्बे विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री हासिल की। उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों ने एक समाज सुधारक और कानूनी विद्वान के रूप में उनकी भविष्य की भूमिका की नींव रखी।
इस अवसर पर संदीप मिश्र, गौरव अग्रवाल,संदीप गुप्ता,प्रदीप,नदीम बाबू,शुभम गुप्ता,अंकित,विवेक मौर्य,आदि शामिल हुए