साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवावों के लिए डा0अभय स्मृति समिति द्वारा सम्मानित हुए डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य

मातृभाषा हिन्दी को राष्ट्र भाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाने की सार्थक पहल पहल पर सम्मानित हुए डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या की धरती से मातृभाषा हिन्दी के समुन्यन के लिए समर्पित हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामन्त्री डाoसम्राट अशोक मौर्य को उनके साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवावों के लिए डा0अभय स्मृति समिति के पटना एवम् बंगलौर के पदाधिकारी डा0विप्लव कुमार सिंह व डा0लता सिंह तथा मुख्य अतिथि डा0चंद्रमा सिंह ने इस वर्ष का उ0प्र0 से साहित्यिक क्षेत्र का”डा0 अभय सिंह पुरष्कार” चेक राशि,प्रतीक् चिन्ह, प्रशस्तिपत्र,पटका आदि देकर सम्मानित/पुरष्कृत कियाl उक्त अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0विप्लव कुमार सिंह ने कहा कि भारत के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट विभूतियों को सम्मानित कर अपार खुशी व आनन्द महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आपके उत्कृष्ट कार्यो से समाज व साहित्य के विविध आयामों को विशेष लाभ मिलेगा,संस्थान ऐसे गरिमामयी विभूतियों को सम्मानित कर गौर्वांवित् हो रही है l इस बार के साहित्यक क्षेत्र के पुरष्कार उ0प्र0 के अयोध्या की धरती से हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री व “साहित्य सम्राट” पत्रिका के संपादक डॉ0 सम्राटअशोक मौर्य को दिए जाने पर अपार खुशी हो रही हैl विदित हो कि प्रो0डा0अभय कुमार सिंह के स्मृति में यह पुरस्कार बेंगलुरु के चीफ इंजीनियर प्रोफेसर एम.के.सिंह, शिलाअभय,ईं सुमिता सिंह,डा0 एस.देवराज,डा0 बी शर्मा,टी.के. सिंहआदि विविध विद्वानों के संरक्षकत्व में दिए जाते हैंl इस संबंध मेंअयोध्या उ.प्र. के हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के सदस्यों पदाधिकारी ने इस पुरस्कार के संस्थान को मिलने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे संस्थान का मनोबल बढ़ा है और संस्थान अपनी मातृभाषा हिन्दी को राष्ट्र भाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाने के उद्देश्य में सार्थक पहल करने सफल होगा l