अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ में स्वदेश सेवा रत्न सम्मान से सम्मान से सम्मानित हुए डॉ सम्राट अशोक मौर्य

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l स्थानीय कलावती पैलेस फैजाबाद अयोध्या में “अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ” के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में मातृभाषा हिंदी के समुन्नयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री/ “साहित्य सम्राट” पत्रिका के सम्पादक डॉ0सम्राट अशोक मौर्य को “स्वदेश सेवा रत्न सम्मान” सेअलंकृत किया गया l उक्त अवसर पर श्री मौर्य ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है जो अभी तक राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई है, हिंदी को जब तक देश की राष्ट्रभाषा नहीं घोषित किया जाता तब तक राष्ट्र का संपूर्ण विकास असंभव है, सरकार को यथाशीघ्र हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करना चाहिए,हिंदी के समग्र विकास में ही भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता सुरक्षित एवं संरक्षित होकर संपूर्ण विश्व में भारतीय सभ्यता व संस्कृति का परचम लहरा करअपना पुरातन गौरव प्राप्त कर सकता है l