डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद विकास समिति ने सैकड़ों गरीबों को कम्बल बांटे
गरीबों की सेवा करना ही सबसे पुण्य का कार्य- दयाराम वर्मा
अशोक वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। गरीबों की सेवा करना ही सबसे पुण्य का कार्य है डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के बैनर तले शनिवार को उमरानी पिपरी ग्राम प्रधान दयाराम वर्मा के निजी आवास परिसर में एकत्रित दिव्यांग विधवा बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों ठंड के मौसम में राहत देने के लिए सैकड़ो कंबल समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी रंजीत श्रीवास्तव के द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम शुरुआत के आरंभ में रंजीत श्रीवास्तव ने एक भक्ति गीत सुनकर लोगों का मन मोह लिया। महान समाजसेवी/हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद व डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके पग चिह्नों पर चलकर लगभग 9 वर्षों से बीकापुर गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में 3 दिसंबर अधिवक्ता दिवस के अवसर पर कंबल वितरण का कार्य आरंभ होकर 31 जनवरी 2025 तक गांव के मलिन बस्तियों में जाकर गरीबों को कंबल वितरण करने का काम किया जाता है। श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य कानून के बारे में भी जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उनके इलाज, न्याय दिलाने के लिए निशुल्क काम करता हूं आगे भी करता रहूंगा। दोनों महान विभूतियों को अपना गुरु मानते हुए गरीबों तक नेक कार्य करने के लिए जो कदम बढ़ाया है वह निरंतर चालू रहेगा। उन्होंने दावा किया कि अपने जीवन में लगभग 10 लाख कंबल बांटने को कहा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक उमरनी पिपरी के ग्राम प्रधान दयाराम वर्मा ,एसपी विश्वकर्मा ,रजनीश कुमार विश्वकर्मा , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष/पत्रकार अशोक वर्मा ,पत्रकार के एस मिश्रा ,नरेंद्र सिंह , प्रमोद गुप्ता आदि लोगों ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर पुष्प माला श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा के द्वारा किया गया