इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए डॉ आर के बनौधा

मां शांति सेवा फाउंडेशन परिवार ने डॉ आर के बनौधा का किया जोरदार स्वागत
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अयोध्या संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर फाउंडेशन संरक्षक एवं गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर आर के बनौधा, प्रबंधक निर्मला हॉस्पिटल सकेतपुरी कॉलोनी को मां शांति सेवा फाउंडेशन के संरक्षक बसंत राम, अध्यक्ष नेहा कुमारी, वरिष्ठ सदस्य विनय प्रकाश मौर्य, कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं सदस्य राम शंकर, डॉक्टर संतोष कुमार, ऋषि शंकर शुक्ला, अमरेश सिंहा ने माल्यार्पण व पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए बधाई दिया। डॉ आर के बनौधा ने खुशी जाहिर करते हुए संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। संरक्षक बसन्त राम ने बताया कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है उनका सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है। डॉ बनौधा सर मां शांति फाउंडेशन के संरक्षक सदस्य विगत कई वर्षों से रहे हैं और इस खुशी में संस्था के सभी सदस्यो ने डॉ बनौधा को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।