अयोध्याउत्तर प्रदेश
साहित्य सम्राट पत्रिका को डॉ सम्राट अशोक मौर्य ने एस0डी0एम0 को अवलोकन हेतु किया भेट
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l मातृ भाषा हिन्दी जागरूकता अभियान के तहत “हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका साहित्य सम्राट का नवीनतम अंक अपर एस0डी0एम0सदर अरविंद जी को अवलोकनार्थ समर्पित करते हुए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री/सम्पादक “साहित्य सम्राट डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य, संस्थान की महानगर प्रभारी डॉ0अनुराधा मौर्य, सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार जायसवाल, विपिन जायसवाल, रंजना जायसवाल, संध्या जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे l