डॉ सम्राट अशोक मौर्य ने पूर्व एम0एल0सी डॉ हरिओम पाण्डेय व श्रीमती विद्द्यावती राजभर को साहित्य सम्राट पत्रिका आवलोकनार्थ किया समर्पित
बलराम मौर्य /बालजी दैनिक
अयोध्या l निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति कै मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत न हिय कै सूल l हिंदी हमारी शान है, देश का अभिमान है, “ना करो हिंदी की चिंदी क्योंकि हिंदी तो है देश की बिंदी” l मातृ भाषा हिन्दी जागरूकता अभियान के तहत “हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान”अयोध्या द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका “साहित्य सम्राट” का नवीनतम अंक अम्बेडकर नगर सर्किट हाउस में लोकप्रिय एम0एल0सी0माननीय डा0 हरिओम पांडेय व पूर्व महिला कल्याण आयोग सदस्य श्रीमती विद्द्यावती राजभर और अन्य राजनैतिक समाज सेवियों को आवलोकनार्थ समर्पित करते हुए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री/सम्पादक “साहित्य सम्राट”डॉo सम्राट अशोक मौर्य व संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य व ब्यूरो प्रभारी हिन्दी दैनिक जनहित सत्ता राम केर सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार आचार्य स्कंददास जी उपस्थित रहे l