उत्तर प्रदेशबरेली

वसंत पंचमी पर डॉ विनीता सिसोदिया , गरिमा भारद्वाज को सम्मानित किया गया

बरेली। वसंत पंचमी के अवसर पर रचनात्मक लेखन मंच न्यास की सचिव एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ विनीता सिसोदिया एवं विशिष्ट अतिथि एवं रचनात्मक लेखन मंच की कार्यक्रम संयोजिका गरिमा भारद्वाज को सॉफ्टवेस संस्था द्वारा साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में निरंतर योगदान देने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। गया। डॉ विनीता सिसोदिया ने हिंदी के महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए बताया कि हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता होना बहुत आवश्यक है साहित्य समरसता एवं संवेदना को जगाने का काम करता है। तभी जीवन में हर्षोल्लाह की उत्पत्ति हो सकती है क्योंकि धनोबल से ज्यादा मनोबल का होना आवश्यक है, जहां मनोबल होगा वहां अन्य संसाधन भी एकत्रित हो जाएंगे । स्वस्थ समाज की संरचना ही परस्पर सहयोग एवं सौहार्द के आधार पर संभव है। गरिमा भारद्वाज ने मधुर वाणी में संगीत सुनाया एवं काव्य में छुपी प्रेम,मधुरता ,ओज, वीरता एवं भक्ति के भाव को जीवन में प्रसन्नता का भाव बताया जो एकांत में भी भजन करने पर हृदय को आल्हादित करती है। संस्था ने आज अपने सहयोगियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने रचनात्मक लेखन मंच को अपनी ऊर्जा,समय एवं धन देकर इसे निरंतर प्रगति के पथ पर प्रशस्त किया जिसमें प्रथम स्थान पर गुरुवर प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी)के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके संरक्षण में यह संस्था कार्य कर रही है इसी क्रम में डॉक्टर रुकैया खातून, डॉ प्रियंवदा तिवारी, डॉक्टर अनामिका सिंह, डॉ अतुल सिंह, डॉ दीपिका दीक्षित, डॉक्टर सपना पांडे,डॉक्टर रितु त्रिपाठी, डॉ सुनीता दीक्षित, डॉक्टर साधना भारती, अमृता सिंह, संजय सिंह,डॉ नीतू जायसवाल, डॉ चक्रपाणि मुद्गल एवं डॉक्टर बिंदु सिंह डॉक्टर प्रवीन शर्मा, डॉ अनुराग उपाध्याय के अतिरिक्त सभी कर्मठ सदस्यों के प्रति आभार व्यक्ति किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button