उत्तर प्रदेशप्रयागराज
भारतीय रेलवे के कलाकारों द्वारा दूसरे दिन नाट्य मंचन

प्रयागराज ०५ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 04 मार्च से 06 मार्च 2025 तक अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता -2024 (नाट्य महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है I इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों की नाट्य टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है I
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक क्षेत्र, प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी भारतीय रेल के कलाकारों द्वारा अपने नाटकों की प्रस्तुति दी जा रही है I इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के 20 क्षेत्रीय रेलवे व इकाइयों के 300 प्रतिभागियों के द्वारा नाटको का मंचन किया जा रहा है ।
उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे सहित कुल 10 रेलवे के कलाकारों ने असर कर्मों का, बोलुकत बियोली बेला, मुट्ठी में गोष्ठ, अँधा युग, हेबाला एवं नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को आनंदित किया ।
मध्यान्ह भोजन उपरान्त नाटक इन्स्पेक्टर मातादीन चाँदपर, यमराज बोले सौ साल जिओ, घडीचा, अपने पराये की प्रस्तुति NWR, SECR, तथा SCR रेलवे के द्वारा किया गया I
उक्त नाट्य महोत्सव में 06 मार्च 2025 को भी नाटको का मंचन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्पंदन रेल अधिकारी क्लब, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा I
कार्यकम में इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें । विभिन्न रेलवे से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किया ।