उत्तर प्रदेशप्रयागराज

नशा मुक्ति अभियान

महाकुंभ नगर ०८ जनवरी

बीके यादव/बालजी दैनिक

तंबाकू, सिगरेट, शराब जैसे नशीली पदार्थों के सेवन के प्रति बेफिक्री ही मौत के मुंह में ले जाने के लिए काफी है।आज धूम्रपान से न केवल सिगरेट बल्कि जिंदगी भी धुआं-धुआं हो गई है। लेकिन अब भगवान की दी हुई इस अनमोल जिंदगी के लिए हमको फिक्रमंद बनना पड़ेगा। वरना ये नशीले पदार्थ हमें तनाव दुख और अशांति की खाई में धकेलकर न सिर्फ हमारी बल्कि हमारे परिवार की जिंदगी को भी पूरी तरह बर्बाद कर देंगे। उपरोक्त बातें श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री, भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत” अभियान के रथों को कुंभ मेला क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर स्वागत करते समय कहीं।
ज्ञात हो “नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत ब्रह्मकुमारीज के मेडिकल विंग द्वारा 35 सालों से पूरे देश भर में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कुंभ मेले में ब्रह्माकुमारीज की संयोजिका मनोरमा दीदी ने बताया कि नशे से होने वाले भयावह परिणामों को समझते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं के लिए सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, रैली और गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में संस्थान अपना सहयोग दे रहा है। लगभग 55 सौ ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र तथा 50 हजार ब्रह्माकुमारी पाठशालाएं इस अभियान में सहयोगी हैं, जिसमें दो लाख वालंटियर ब्रह्माकुमार भाई बहनें और 2 हजार डॉक्टर और नर्स इस अभियान में अपनी निःस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं। अभियान की सफलता का आकलन करें तो, इसके जरिए 15 लाख से अधिक लोगों ने नशा छोड़ा है और लाखों लोगों ने नशा मुक्ति बनने की ढ्रढ़ प्रतिज्ञा की है। ब्रह्माकुमारीज की मेडिकल विंग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा हाल ही में इस विषय पर एक एम ओ यू साइन किया गया है। जिसके तहत ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को गति देने और युवाओं के नशे के दुष्परिणामों से रूबरू कराने के लिए देश भर में जागरूकता रैली और कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
मनोरमा दीदी ने बताया कि इसी क्रम में सारे भारत से 10 रथ कुंभ मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत घूम-घूम कर लोगों को नशे की बुरी लत से जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे हैं।
वुधवार को कुंभ मेला क्षेत्र में इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कर कमलों द्वारा किया गया। जिस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, ब्रह्माकुमारीज कानपुर से प्रकाश भाई एवं उमा बहन, उड़ीसा से ब्रह्माकुमार अरुण तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आई ब्रह्माकुमारी शिवांगी सहित भारी संख्या में भाई-बहनें उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button