Drug Free Devbhoomi 2025: नशे के विरूद्ध दून पुलिस का जागरूकता अभियान जारी
दून पुलिस ने छात्रों को नशे के प्रति किया जागरूक
दून पुलिस ने माँगा स्टूडेंट और आम जनता से सहयोग
उपस्थित छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
देहरादून, 18 जनवरी: Drug Free Devbhoomi 2025: मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने तथा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।
त्यूणी पुलिस द्वारा अटल आदर्श इंटर कॉलेज त्यूणीश् में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों व अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को जीवन मे नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की साथ ही उपस्थित लोगो से अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये।
कालसी पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालसी में नशे के विरूद्व जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नशे के दुष्प्रभावो के सम्बंध में छात्रों व अध्यापकों को जानकारी देकर जागरूक किया गया एंव पैम्पलैट वितरण कर अभियान चलाया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्रों का अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान उपस्थित छात्र छात्रों को जीवन मे नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा भी की गयी साथ ही आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये।