Drug Free Devbhoomi 2025: लालकुआं में 5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं, 25 जनवरी: मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025(Drug Free Devbhoomi 2025) में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के अंतर्गत प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस को लाल कुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है ।
इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय हमराही टीम के शास्त्री नगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे तथा अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट पुत्र भीम सिंह विष्ट निवासी शास्त्री नगर वित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं उम्र- 29 वर्ष को मौके पर ही पकड लिया। अभियुक्त मनोज उपरोक्त की तलाशी व काउंटर की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 2.339 किग्रा चरस मय नकदी 84550/- रुपया व 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ उसकी खुद की टैन्ट की दुकान (जो कि शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता स्थित है) से बरामद कर गिरफ्तारी किया गया।