उत्तर प्रदेशगोण्डा

पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ तस्कर, 101 किलो गांजा बरामद

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के एक सदस्य व एक बाल अपचारी कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गये, जिनके कब्जे से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख 30 हजार रूपए है। इनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गयी है।

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 4 नवंबर की रात मादक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू पुत्र रामपाल चौहान निवासी मुरादीपुर हर्रैया जनपद बस्ती व एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महादेवा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास से मदाक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू व एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त व बालअपचारी के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम दामों में बिहार, उड़ीसा व असम राज्य से अवैध गांजा खरीदकर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में सप्लाई करते हैं और अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त पैसों से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करने के साथ ही अन्य भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी व एसओजी प्रभारी शादाब आलम अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button