माधौगण कस्बा में गाजा सहित खुलेआम मादक पदार्थों की जा रही बिक्री
कस्बा में कई जगह खुले आम एमपी की शराब बेची जा रही है जिम्मेदार मौन,
माधौगण जालौन , माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत माधौगढ़ कस्बा सहित कई जगह पर खुलेआम केमिकल युक्त गाजा बेचा जा रहा है तथा माधौगण कोतवाली क्षेत्र की सीमा मध्य प्रदेश से लगने के कारण एमपी की भी शराब खुलेआम कस्बा के अंदर बेची जा रही है जैसे की कोई देखने वाला ही ना हो जिम्मेदार अधिकारी अपनी सुविधा शुल्क के चक्कर में खुलेआम मादक पदार्थों की तस्करी करवा रहे हैं जिससे कि छोटे-छोटे बच्चे जो स्कूल में पढ़ते हैं उनको भी गांजा पीते हुए देखा गया है जो की केमिकल से बनाया जाता है जो बहुत ही घातक है इसके पीने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं तथा एमपी की नंबर दो कि शराब खुलेआम कस्बा में बेची जा रही है आखिर यह किसकी सरपरस्ती में खेल खेला जा रहा है जबकि कस्बा सहित क्षेत्रीय आम जनता में आक्रोश है कि शासन मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक क्यों नहीं लगा रहा है इसके पीने से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा रही है लेकिन सरकार के ही जिम्मेदार खुले आम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करवा रहे हैं जिससे आम जनमानस परेशान है