थर्टी फर्स्ट पर नशे में Car Racing ने पहुँचाया हवालात

कालाढूंगी, 2 जनवरी: Car Racing: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में 31 दिसम्बर व नववर्ष के जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वाले/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवम शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल रोड पर कुछ व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नैनीताल रोड कालाढुंगी जाकर देखा तो 02 कार स्विफ्ट UP22AW-6145 व UK01D- 0992 I-20 कार में सवार 11 युवक जो कि शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे व आपस मे कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर अपने-अपने वाहनों की रेस(Car Racing) कर रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को थाने लाकर सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।