नशे में धुत शराबी पति ने अपनी पत्नी को सर कुचल कर मौत के घाट उतारा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/11/e3ef2274-0848-4b14-aefa-a5135998a3ea.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
बरेली। थाना भमोरा के अन्तर्गत देवचरा में कलह के चलते पति ने पत्नी को पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला घर में लास बंद कर हुआ फरार बाजारों में पशुओं की खरीद फरोख्त मे दलाली करने वाले एक शराबी को घर में खर्च के लिए पैसा न देने नशा करने घर का सामान बेंच लेने को लेकर पत्नी से चले आ रहे कलह के चलते मंगलवार की सुबह बेटो बेटी को स्कूल चले जाने के बाद नशे में धुत पति ने पति को मारपीट कर कमरे के अंदर जमीन पर पटक पत्थर से सिर कुचल कर गला घोंट दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई पति उसके शव को कमरे में पडा छोड मेन दरवाजा बंद कर भाग गया दरवाजे पर मोहल्ला बालों की भीड़ देख पहुंचे साढू के बेटे ने पुलिस को सूचना दी फांरिसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा सीओ निलेश मिश्रा ने घटना का निरीक्षण किया ।
देवचरा मे टंकी की ओर मकान में रहने वाले दिवारी लाल पाल के 12 बर्षीय बेटे अनमोल ने बताया कि उसका पिता शराब का नशा करता है जिसके लिए वह घर में खर्च के लिए पैसा नहीं देता था । किशोर ने कहा कि पिता की हरकतों से परेशान होकर वह अपने छोटे भाई प्रमोद के साथ गांव में भूपराम की दुकान पर मजदूरी करने जाता है किशोर ने बताया कि उसे मिलने वाले मजदूरी के रुपये भी पिता छीन लेता था । मां को बीमार होने पर भी दवा नहीं दिलाई मां घर में खर्च करने के लिए एक एक रुपये की मोहताज थी इसी को लेकर मां से पिता झगड़ा करता था । सोमवार की रात नशे में घर आये पिता ने घर से चावल आटा निकाल कर बेंच दिया मां ने बिरोध किया तो झगडा करते मारपीट की ।
अनमोल और प्रमोद ने बताया कि उन्हें बुखार आ रहा था मंगलवार की सूबह मां प्रेमवती ने उन्हें मूंग की दाल बना कर खिलाई उसके बाद वह अपनी बहन तनू के साथ दोनों भाई गांव के सरस्वती विधा मंदिर में पढने सुबह साढे आठ बजे चले गए उसके बाद नशे में धुत पिता ने मां को कमरे में ले जा कर पत्थर से सिर कुचला जिससे मां की मौत हो गई । तीनों बहन भाई स्कूल से लौटे तो मां की लाश कमरे में थी मेन गेट बंद था पिता घर से फरार हो गया था ।
अनमोल ने बताया कि दरवाजे पर गांव बालों की भीड़ जमा हो गई जिसे देखकर गांव में रहता उसकी मौसी का बेटा वेदपाल आया उसने पिता द्धारा मां की हत्या करने की सूचना 112 पर दी भमोरा प्रभारी निरीक्षक पीके चर्तुवेदी फोर्स के साथ मौके पर गये उन्होंने फांरिसिक टीम को बुला लिया एक्सपर्ट ने जांच पडताल की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।