नशे में धुत पिता ने की पांच वर्षीय मासूम की हत्या

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांच वर्षीय मासूम की हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पिता निकला। पूछताछ के दौरान आरोपी पिता मोहित पुलिस के सामने टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आपको बता दे बीते कुछ दिन पहले रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र से 5 वर्षीय खेलते खेलते बाजार से लापता हो गई थी है जिसके बाद खोजबीन के दौरान उसके शव के अवशेष मिले थे गांव वालों के मुताबिक किसी जंगली जानवर द्वारा बच्ची पर वार किया जाने का अनुमान लगाया जा रहा था वही पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम सहित डॉग स्कॉड लगातार बच्ची का पता लगाने में जुटे थे जिसमें आज बच्ची के कत्ल का खुलासा हो गया
जानकारी के मुताबिक, मोहित ने नशे की हालत में अपनी ही बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस निर्मम घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।