बाबा साहब के संविधान की बदौलत हम सभी आज खुली हवा में सास ले रहे है – मुलायम सिंह यादव
धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

बाबा साहब के संविधान की बदौलत हम सभी आज खुली हवा में सास ले रहे है – मुलायम सिंह यादव
धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
महबूबगंज , अयोध्या । भारतीय संविधान व आधुनिक भारत के निर्माता, ज्ञान के प्रतीक,सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक नवजागरण के अग्रदूत, महिलाओं के उद्धारक,पीड़ित व शोषितों के मुक्तिदाता, महान शिक्षाविद्,अर्थशास्त्री, लेखक, प्रोफेसर, वकील, कानूनवेत्ता, नेता, विचारक व चिंतक, समाज सुधारक, भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन रूहियावां ग्राम सभा, शेरवाघाट , ईसापुर देवपुर अल्पी का पूरा, भैरीपुर में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया l मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने बाबा साहेब के जन्मदिन पर संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति, सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक और समाजवादी राष्ट्र के दर्शन से अभिप्रेरित, भारतीय संविधान के शिल्पकार, थे l श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों पिछड़ों, अल्पसंख्यको के हित की लडाई के लिए पूरा जीवन जगाने के लिए समर्पित कर दिया l कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई l कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीराम यादव पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद वर्तमान प्रधान रामबली रंजन कुमार रमन बीएसएफ दिनेश कुमार परविंद यादव अंकुर मौर्य जी सुनील कुमार श्याम देव विनोद कुमार मनोज कुमार इंजीनियर अरविंद कुमार कौशल रंजन पवन कुमार राजकुमार यादव शिवकुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l