माइनर की पटरी फटने से ग्रामीण परेशान, निकलने को रस्ता नही।
ग्रामीणों का कहना है कि 1 वर्ष से पटरी फ़टी पड़ी नही हुई सुनवाई।
कुठौंद जालौन, अकबरपुर मड़ैया में जच्चा बच्चा केंद्र के पास निकली जखा माइनर की पटरी फट गई थी जिसे नहर विभाग ने अभी तक पटरी पर मिट्टी डालकर काम नही कराया। जिससे रास्ता बंद हो गया। और पानी आगे माइनर में पूरा नही जाता।
बता दे कि अकबरपुर मड़ैया निवासी विश्वनाथ राजेन्द्र चतुर सिंह सुभाष का कहना हमारे गाँव के पास से निकली जखा माइनर
की पटरी फट जाने से जच्चा बच्चा केंद्र विद्यालय वही पर बने घरों के लिए इसी पटरी से होकर रास्ता गया है अब ग्रामीण गाँव का चक्कर लगाकर जाते है एक वर्ष से परेशान हो रहे अभी तक विभाग ने फटी पटरी को सही नही कराया।
जब माइनर में पानी आता है तो सीधा बस्ती में भरा रहता।
आगे थोड़ा बहुत जा पाता है खेतो की सिंचाई भी नही हो पाती है ग्राम प्रधान गोपाल यादव का कहना है कि कई बार नहर विभाग को अवगत कराया है
जल्द करा देँगे । कह कर टालते रहे है नहर विभाग द्वतीय के अवर अभियंता संतोष कुमार ने बताया है कि जानकारी है जल्द ही फटी पटरी में मिट्टी भरवाकर सही किया जाएगा।