आरटीओ व पुलिस की लापरवाही से बाइक चालक दे रहे हादसों को दावत
सीतापुर राकेश पाण्डेय। एक तरफ जहां शासन के निर्देश पर जनपदीय जिम्मेदार आम नागरिकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थाने के सन्निकट हाइवे पर बाइक चालक आरटीओ व पुलिस की लापरवाही के चलते बाइक पर पांच छ: सवारियां बैठाकर हादसों को दावत देते दिखाई पड़ रहे है।
जानकारी के अनुसार जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थाने के सन्निकट हाइवे पर कस्बा हरगांव में थाना हरगांव के सामने बिना भय के मोटर साइकिल पर पांच से छः सवारियां बैठाकर जान जोखिम में डालकर धडल्ले से निकलते दिखाई दे रहे हैं।जिससे किसी भी समय कहीं पर भी कोई हादसा हो सकता है।जबकि हरगांव पुलिस हमेशा वाहन चेकिंग की बात करती है।लेकिन थाने के सामने का यह चित्र कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। फिलहाल बाइक चालकों में पुलिस का भय बिल्कुल भी नहीं है।