उत्तर प्रदेश

रास्ते के विवाद को लेकर सामूहिक और संगठित लोग राड, भाला और अन्य हथियार लेकर घर में घुसकर महिला की, की जबरदस्त पिटाई

रिपोर्ट्_ शिव कुमार पांडे गुरु जी/
बी न्यूज हिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज_
बेलसर ब्लॉक के भट पुरवा गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर कल दिनांक 29 नवंबर को समय 2:00 बजे के आसपास एक पक्ष के द्वारा घर में सामूहिक रूप से घुसकर घर का दरवाजा तोड़कर महिला की जमकर पिटाई की। लोगों के हाथ में राड, डंडा आदि बताया जा रहा है जिसमें महिला को काफी गंभीर चोटे आई हैं और यह महिला सीएससी वेलसर में भर्ती है।
बताते चले …
तहसील तरवगंज के बेलसर ब्लॉक में कल दिनांक 29 नवंबर को रास्ते के विवाद को लेकर के कुछ मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एक महिला के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया यह घटना उस समय हुई जब वह महिला भाग कर किसी तरह अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया और यह दबंग लोग घर के दरवाजे को तोड़ के घर में घुसकर काफी तोड़फोड़ के साथ महिला के ऊपर आक्रमण कर दिया। मामला भटपुरवा के निवासी विपक्षी ताज मुहम्मद ताज पुत्र असलम, मोहर्रम अली पुत्र झब्बार ,जब्बाद पुत्र झब्बार ,तिल्ली पुत्र झब्बार ,साहब पुत्र मुहर्रम आदि लोगों ने उपरोक्त वर्णित क्रियाकलाप को गंभीरता से अंजाम दिया, जिसमें वादी राम भारत पुत्र भगौती की पत्नी गौरा देवी तथा बहु सीमा देवी निवासी भटपुरवा तहसील तरबगंज के ऊपर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया जिसमें सीमा देवी बहु का इलाज सीएचसी बेलसर में चल रहा है और प्रतिवादी विपक्षी पक्ष में चार पाच नाम और अज्ञात के रूप में प्रथम सूचना रिपोर्ट तरवगंज थाना मे दर्ज कराया गया।
जिसमें थाना अध्यक्ष विवेक दूबे के निर्देश पर इन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिताकी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पंजीकृत कर दिया गया है ।
और भटपुरवा में काफी फोर्स तैनातहै, गांव में दहशत का माहौल है। स्थानिया लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनके ऊपर सात और पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमा विपक्षी के ऊपर दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button