उत्तर प्रदेशगोण्डा
गाली दिल में साली,बीडीओ को बीडीओ पंचायत सहायक महेंद्र सिंह द्वारा दिए गए गाली के कारण सीडीओ ने किया उनका निलंबित और कारण बताओं नोटिस जारी
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/बी न्यूज दैनिक..
गोण्डा ..
मिली विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, गोण्डा के रुपडीहा ब्लाक के महेंद्र प्रताप सिंह ने बीडीओ को गाली दिया । बताया जा रहा है कि वह अक्सर नशे मे धुत् रहते रहते हैं। और उनकी कार्यशैली संतोषजनक बिल्कुल नही है तथा लापरवाही स्वभाव मे भरा हुआ है। बीडीओ ने जब समझाना शुरू किया तो वह गाली गलौज करने लगा।
इस घटना से आहत होकर बीडीओ ने रिपोर्ट दर्ज करायी ।जिस पर अंकिता जैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। सुशासन दिवस पर जब बीडीओ ने फोन लगाया तो वह नशे में धुत्त गाली गलौज करने लगा