उत्तर प्रदेशगोंडा

सीएचओ मुस्कान द्विवेदी के उत्कृष्ट कार्य से असिधा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला कायाकल्प अवार्ड

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर असिधा को राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रदेश के 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह का असिधा आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल है। असिधा आरोग्य मंदिर को 75.26 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में अपना स्थान बनाया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद के अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारियों व कर्मचारी के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले आयुष्मान मंदिर बिछुड़ी को सम्मानित किया जा चुका है। 24 अगस्त 2024 को केंद्रीय नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस टीम ने विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत असिधा में चल रहे आयुष्मान आयोग मंदिर का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। जिसमें 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बारीकी से देखा गया। जिसके परिणाम स्वरूप असिधा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ सुशील कुमार, मंडलीय गुणवत्ता सलाहकार डॉ संतोष कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक डॉ अजय यादव, सीपीएम महेंद्र विश्वकर्मा, बीपीएम सदफ खान, अजमेर श्रीवास्तव,सीएमओ मुस्कान द्विवेदी, एएनएम सीमा त्रिपाठी, बीएएम अग्निवेश श्रीवास्तव, आशा बहू रीता कुमारी तिवारी, सुमन श्रीवास्तव, संगीता देवी, सुशीला देवी, परवीन बानो, सुरक्षा देवी,सुदर्शन देवी, उमा, गीता, आशासगिनी सत्यवंती देवी सहित सभी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी ।

इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिलेगा अतिरिक्त पैकेज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉ अजय यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड मिलने से असिधा आयुष्मान आयोग मंदिर को 18 हजार रुपए प्रति पैकेज की कुल 7 पैकेज की धनराशि दी जाएगी। जिसका उपयोग स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।जो अगले तीन वर्षों तक मान्य होगा।। उन्होंने बताया कि इससे पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिछुड़ी इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद जनपद में लगातार दूसरी बार ब्लॉक के आयुष्मान आयोग मंदिर असिधा को राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई देते हुए अन्य आरोग्य मंदिर के कर्मचारियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button